Okaya Faast Electric Scooter Price, Specification, Features 2022 – ओकाया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, देता है 150-200 किमी की रेंज, शुरू हुई बुकिंग

Summary

  • Okaya Electric Vehicle (ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल) ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित ईवी एक्सपो 2021 में अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast (ओकाया फास्ट) लॉन्च किया। नए ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में राज्य की ओर से मिलने वाली सब्सिडी शामिल नहीं है। कंपनी ने Okaya Faast के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 2,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही इसे ओकाया ईवी डीलरशिप पर जाकर भी बुक किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि Okaya Faast अन्य ई-स्कूटरों की तुलना में फास्ट चार्जिंग और ज्यादा माइलेज देता है।
  • कंपनी के मुताबिक Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर में4kw का लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर को 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि अगर स्कूटर को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह एक बार फुल चार्जिंग पर 200 किमी तक दूरी भी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

MORE NEWS

Okaya Classiq 150 Electric Scooter, Electric Powered Scooter, इलेक्ट्रिक  स्कूटर in Peeragarhi, Delhi , Prince Automobiles | ID: 23667481330

  • Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुरक्षा के लिए कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ इसमें एलईडी हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • स्कूटर की लॉन्चिंग के मौके पर, ओकाया पावर ग्रुप के प्रबंध निदेशक, अनिल गुप्ता ने कहा, “ओकाया भारत को 100 प्रतिशत ईवी राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण के लिए पूरी तरह से समर्पित है। ओकाया फास्ट के लॉन्च के साथ, हमने देश में ईवी को अपनाने में तेजी लाने के लिए नवीन, कम लागत वाले लेकिन हाई परफॉर्मेंस वाले ई-स्कूटर लाने की दिशा में अपनी नई प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। इन ई-स्कूटर के लिए जरूरी फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के साथ, ओकाया पहले से ही इस सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है।”
  • ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा, “हमारे विशेष ‘ओकेया फास्ट ई-स्कूटर’ के साथ हम उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं के मुताबिक बाजार में हाई परफॉर्मेंस वाले ईवी की भारी मांग को लक्षित कर रहे हैं।”इसके अलावा, कंपनी के अनुसार, ओकाया ने अपनी स्थापना के पहले छह महीनों में देश भर में 225 से अधिक डीलरशिप बना लिए हैं। कंपनी का कहना है कि ओकाया सबसे तेजी से बढ़ने वाला घरेलू ईवी ब्रांड बनने की राह पर है।
  • इसके अलावा, ओकाया ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक, Ferrato (फेराटो) को ईवी एक्सपो में पेश किया, जिसके वित्त वर्ष22 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी का कहना कि ई-मोटरसाइकिल अन्य बाइक से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार होगी। कंपनी के मुताबिक ई-बाइक की टॉप स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और फुल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *