Best CNG Cars In India, Features 2022 – बेस्ट सीएनजी कार लिस्ट, जानिए भारत में लेटेस्ट फीचर्स और कीमत के साथ टॉप माइलेज कार |

Summary

  • Best CNG Mileage Cars In India: पेट्रोल और डीजल की कार चलाने से पहले आम मध्यम वर्गीय उपभोक्ता कई बार सोचता है। ईंधन की आसमान छूती कीमतों ने आम उपभोक्ताओं की जेब में छेद कर दिया है। जेब पर बढ़ते बोझ के कारण लोग वैकल्पिक ईंधनों से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार और सीएनजी कारों का रूख कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक कारें फिलहाल महंगी हैं, इसलिए सीएनजी कारें सबसे किफायती उपलब्ध विकल्प है।अगर आपकी कार बढ़िया माइलेज देती है तो ड्राइविंग का मजा ही अलग होता है। लेकिन, अगर कार का माइलेज कम है तो आप लागत की चिंता के साथ गाड़ी चलाते हैं और सफर का लुत्फ नहीं उठा पाते।
  • पेट्रोल या डीजल इंजन कारों की तुलना में सीएनजी कारें ज्यादा माइलेज देती हैं। यानी सीएनजी कारें ज्यादा माइलेज देकर महंगे ईंधन के बिल से राहत देती हैं। यदि आप भी एक किफायती सीएनजी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं इस समय बाजार में उपलब्ध किफायती सीएनजी कारों के बारे में। जो ज्यादा माइलेज देती हैं और जिन्हें चलाने की लागत काफी कम है।
  • भारतीय कार बाजार में सीएनजी कारों के मामले में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। मारुति सुजुकी की कई सीएनजी कारें है जिसमें ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक कार है जिसमें8-लीटर इंजन मिलता है। सीएनजी से चलने पर ऑल्टो 40 PS का पावर और 60 Nm का टार्क जेनरेट करती है।
  • Maruti Suzuki Alto CNG वैरिएंट59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। जबकि ऑल्टो का पेट्रोल वैरिएंट 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो हैचबैक CNG वैरिएंट LXi और LXI (O) ट्रिम्स में आती है। ऑल्टो हैचबैक के सीएनजी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.76 लाख रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये है।
  • मारुति सुजुकी वैगनआर लंबे समय से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हाल ही में कंपनी ने वैगनआर टॉलबॉय हैचबैक कार के न्यू जेनरेशन माडल को लॉन्च किया था जिससे यह अपने सेगमेंट में टॉप पर चली गई। वैगनआर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसके अलावा यह कार सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है। सीएनजी वैगनआर में0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 57 PS का पावर और 78 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

MORE NEWS

maruti Suzuki Alto k10 2017 with CNG - YouTube

  • मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी कार52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। जिससे यह भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है। वैगनआर सीएनजी वैरिएंट LXI और LXI (O) ट्रिम्स में आती है। वैगनआर सीएनजी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.83 लाख और 5.89 लाख रुपये है।
  • ह्यूंदै सैंट्रो की गिनती भारत में सबसे मशहूर और कामयाब कारों में की जाती है। न्यू जेनरेशन ह्यूंदै सैंट्रो Magna (मैग्ना) और Sportz (स्पोर्ट्ज) ट्रिम्स में सीएनजी ऑप्शन के साथ आती है। ह्यूंदै सैंट्रो में2-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। नई सैंट्रो का सीएनजी वैरिएंट 60 PS का पावर और 85 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • सैंट्रो सीएनजी मॉडल48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ यह 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। सैंट्रो सीएनजी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये और6.38 लाख रुपये है।
  • ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios कंपनी का एक लोकप्रिय और स्टाइलिश मॉडल है। इसे ग्रैंड i10 का अपग्रेडेड मॉडल कहा जा सकता है। ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios पेट्रोल वर्जन के अलावा हैचबैक सीएनजी ऑप्शन में भी आती है। Grand i10 Nios CNG में2-लीटर इंजन मिलता है। यह इंजन 69 PS का पावर और 95 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
  • ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios पेट्रोल मॉडल पर उपलब्ध7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं कार का सीएनजी मॉडल 28.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। ग्रैंड i10 Nios CNG Magna (मैग्ना) और Sportz (स्पोर्ट्ज) ट्रिम्स में उपलब्ध है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 7.07 लाख रुपये और 7.60 लाख रुपये है।
  • मारुति सुजुकी की ‘माइक्रो एसयूवी’ के नाम से प्रचारित Maruti S-Presso (मारुति एस-प्रेसो) हैचबैक कार अपने स्पोर्टी लुक के कारण आकर्षक का केंद्र बनी। लोगों के इसे पसंद भी किया। लेकिन यह कार एनसीपीए क्रैश टेस्ट की जीरो सुरक्षा रेटिंग को लेकर भी सुर्खियों में रही। मारुति अपनी इस कार को भी कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ उपलब्ध कराती है।
  • मारुति एस-प्रेसो के सीएनजी वैरिएंट में0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 67 hp का पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार में 55 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Maruti S-Presso CNG वैरिएंट में2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।मारुति एस-प्रेसो सीएनजी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.11 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट्स की कीमत 5.43 लाख रुपये तक जाती है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *