महज 1 लीटर पेट्रोल में 95 किमी तक का माइलेज देती हैं ये बाइक्स, कीमत 44 हजार से शुरू

इन बाइक्स की क्षमता 100 से 110 सीसी के बीच होती है। आपको जानकर हैरानी होगी की ये बाइक्स काफी सस्ती कीमत में खरीदी जा सकती हैं साथ ही ये 70 से 95 Kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर महीने आपके हजारों रुपये की बचत करेंगी।

Bajaj CT 100: इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 7500 rpm पर 5.81 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। अगर माइलेज की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल में ये बाइक 89.5 km का माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 44,122 रुपये है।

TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड ईंधन-इंजेक्ट इंजन मिलता है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 110.12 km का माइलेज देने का रिकॉर्ड बना चुकी है। हालांकि दावे के अनुसार इसका माइलेज 95kmpl है। इस बाइक की कीमत 54,850 रुपये से शुरू होती है।

Summary
News Bajaj ct 100 bs6 to tvs sport these are top cheapest bikes in India
Article Name
News Bajaj ct 100 bs6 to tvs sport these are top cheapest bikes in India
Description
इन बाइक्स की क्षमता 100 से 110 सीसी के बीच होती है। आपको जानकर हैरानी होगी की ये बाइक्स काफी सस्ती कीमत में खरीदी जा सकती हैं साथ ही ये 70 से 95 Kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर महीने आपके हजारों रुपये की बचत करेंगी।
Author
C.K. Pndey
Publisher Name
Puranigadi
Publisher Logo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *