ओला के धमाकेदार ऑफर पर भारी छूट मिल रही है ओला कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 95000 हज़ार से 70000 की जल्द करें ऑफर 30 सितम्बर तक सिमित |

  • एक दिन में 600 करोड़ कीमत की बिक्री होने के बाद कंपनी ने दूसरे दिन 500 करोड़ के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले जिसकी वजह से कंपनी की दो दिन की बिक्री 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की हो गई है।
  • जिस तरह से मार्किट में पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही हैं उसको देखते हुए बाजार मेंइलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मांग है। इसलिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री जब से शुरू हुई, यह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। ये भी उम्मीद है की आने वाले समय में इनकी बिक्री में और इज़ाफ़ा होगा | बात स्कूटर के प्री- बुकिंग की करें तो यह 15 जुलाई से शुरू हुई और 24 घंटे के दौरान ही इसके एक लाख से ज्यादा स्कूटर बुक हो गए थे।
  • ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। उन्होंने बताया की , ‘दूसरा दिन पहले से भी शानदार रहा। दो दिन में 1100 करोड़ रुपये की बिक्री पार हो गई। उन्होंने ये भी बताया की लोगो का उत्साह काफी हाई है इलेक्ट्रिक वाहनों में उनकी रूचि काफी बढ़ने लगी है जिस असर आने वाले समय में दिखेगा अगली खरीदारी एक नवंबर को फिर से शुरू होगी।’
  • बता दें कि कंपनी ने 15 सितंबर से स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी, जो 16 सितंबर तक चली है। भाविश अग्रवाल की मानें तो कंपनी ने हर सेकेंड चार स्कूटर्स की बिक्री की है।

MORE NEWS

Ola Electric Scooter With 150 Kms Range, Removable Battery Launch Almost  Confirmed! – Trak.in – Indian Business of Tech, Mobile & Startups

दो दिन में हुई 1100 करोड़ की बिक्री

  • ओला स्कूटर से कंपनी की दोदिन में 1100 करोड़ रुपये की कमाई
  • 24 घंटे की कमाई (1100 करोड़ / 2 दिन) = 550 करोड़ रुपये
  • एक घंटे की कमाई (550 करोड़ / 24 घंटे) = करीब 23 करोड़ रुपये
  • एक मिनट की कमाई (23 करोड़ / 60 मिनट) = 38 लाख रुपये
  • एक सेकेंड की कमाई (38 लाख / 60 सेकेंड) = 63 हजार रुपये
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट- S1 और S1 प्रो में मार्किट में उतारा गया है। ओला S1 की कीमत 99,999 रुपयेऔर ओला S1 प्रो वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। बिक्री के दिन ग्राहक 20,000 रुपये का बुकिंग राशि देकर स्कूटर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। हालांकि अगर आप खरीदारी करने से चूक गए हैं, तब भी आप अगली सेल के लिए स्कूटर 499 रुपये में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

सिंगल चार्ज में 180 किमी तक की रेंज

  • कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन छह घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी के सुपरचार्जर से ये बैटरी महज 18 मिनट में ही 50 फीसदीतक चार्ज हो सकती है।
  • ओला कंपनी के मुताबिकइलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर तक का सफर आप कर सकते हैं  इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पावर जेनरेट करता है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *