EV Electric Scooter and Bike Launch 2022 – BattRE जल्द लॉन्च करेगी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, 19 राज्यों में पार किया 300 डीलरशिप का आंकड़ा, जाने फीचर्स के बारे में |

Summary

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) स्टार्ट-अप और टेक कंपनी BattRE ने देश के 19 राज्यों में 300 डीलरशिप का आंकड़ा पार कर लिया है और उसकी योजना वित्त वर्ष 2023 तक 700 डीलरशिप्स तक पहुंचने की है। डीलर नेटवर्क को बढ़ाने में कंपनी द्वारा दो नए उत्पाद, एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने से भी मदद मिलेगी। इन्हें लॉन्च करने के साथ BattRE बाजार में बिल्कुल नए तरह के इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन पेश कर रही है।
  • कंपनी की नजर वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व को 450 करोड़ रुपये तक बढ़ाने पर है, जो वित्त वर्ष 2021-22 के राजस्व की तुलना में 300 प्रतिशत ज्यादा है। वित्तीय लक्ष्य को देखते हुए कंपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने, डीलर नेटवर्क बढ़ाने, नए उत्पाद लॉन्च करने और अनुसंधान व विकास क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने पर भी विचार कर रही है।
  • इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में मार्केट मेच्योरिटी को भुनाते हुए BattRE नजदीकी भविष्य में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है। इसे समझाते हुए BattRE के संस्थापक निश्चल चौधरी ने कहा, “BattRE संचालित दो-पहिया वाहन मार्केट की प्रगति अभी भी अपने प्रसार बिंदु पर नहीं पहुंची है। अगले 10 साल में 100 प्रतिशत से ज्यादा की अभूतपूर्व वार्षिक बढ़ोतरी दर होगी। BattRE अपनी पकड़ बनाने और इस अभूतपूर्व मांग का लाभ उठाने के लिए कमर कस रही है।”

MORE NEWS 

PURE EV offers four amazing EVs: Specifications, Price, Features

  • निश्चल ने आगे कहा, “जहां इस मार्केट में हाल ही में कई नई कंपनियों ने एंट्री की है, वहीं BattRE इस उद्योग में ढाई साल से है और ग्राहकों की मांगों को पूरा करने वाले उत्पाद दे रही है। और जल्द ही हम एक ई-स्कूटर लॉन्च करेंगे जो ईवी मार्केट में कई नई शुरुआत का दावा करेगा और यह एक फुल पारिवारिक वाहन के तौर पर स्थापित होने वाला है। हम अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेस्टिंग के भी अंतिम चरणों में हैं। इसे इस वर्ष जून तक लॉन्च करने का लक्ष्य है। इन उत्पादों को लॉन्च करने के साथ जीवन के हर चरण के ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक वाहन पा सकेंगे।”
  • अपनी नई विस्तार योजनाओं के साथ BattRE तेजी से टियर दो और टियर तीन शहरों पर फोकस कर रही है। ये शहर भी टियर एक शहरों की तरह ही मांग केंद्रों के तौर पर प्रगति कर रहे हैं और तेजी से उभर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा, “हम इलेक्ट्रिक वाहनों को युवाओं के लिए एक चुनी हुई वास्तविकता बनाना चाहते हैं। इसे उनकी वरीयता में शामिल करने के लिए हम डिजाइन, क्षमता और प्रदर्शन में निवेश कर रहे हैं। हम इलेक्ट्रिक परिवहन को भारत का दिल बनाने की दिशा में अनवरत रूप से काम कर रहे हैं और इसके माध्यम से बेहतर परिवहन समाधान उपलब्ध कराते हुए सतत भविष्य की दिशा में अपना छोटा योगदान देने की उम्मीद कर रहे हैं।”
  • BattRE एक टेक्निकल आधारित स्टार्ट-अप कंपनी है, जिसका हेड ऑफिस जयपुर में है। यह ई-बाइसकिल और ई-स्कूटर्स के जरिए कार्बन फुटप्रिंट, ध्वनि प्रदूषण और यातायात की परेशानी के कारण होने वाली समस्याओं के क्रिएटिव सॉल्यूशन देती है। जून 2019 में लॉन्चिंग के बाद से कंपनी अपने विभिन्न उत्पादों- वन, लोव, आईओटी, जीपीएस:आईई और ई-साइकिल की 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।

VISIT NOW 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *