Upcoming Electric Cars In India Under 10 Lakhs 2022 – आनंद महिंद्रा की कंपनी ला रही है ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार, 12 सेकेंड में पकड़ेगी 300 Kmph की स्पीड

Summary

  • देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) के चेयरमैन Anand Mahindra (आनंद महिंद्रा) सोशल मीडिया ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे ट्विटर के जरिए अपने विचारों को व्यक्त करते हैं और अपने फॉलोवर्स तक अपनी बात पहुंचाते हैं। वे ट्विटर पर अक्सर अनोखी जानकारी और वीडियो शेयर करते हैं। अब उन्होंने एक शानदार इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर शेयर की है। इस कार की खासियत यह है कि यह सिर्फ 12 सेकेंड में 300 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकती है।
  • Mahindra and Mahindra बहुत जल्द जर्मनी की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Automobili Pininfarina की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Battista का उत्पादन शुरू करने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि कंपनी ने इसके लिए फंड जुटाने के विकल्पों पर गौर करना शुरू कर दिया है। Battista एक हाइपर इलेक्ट्रिक कार है। 2019 के जेनेवा ऑटो शो में इस कार के पहले प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया गया था। अब आनंद महिंद्रा ने एक रीट्वीट कर इस बेहद आकर्षक कार की तस्वीरों को साझा किया है।

MORE NEWS

Mahindra & Mahindra suspends production amid coronavirus scare | Business  News – India TV

  • Pininfarina Battista (पिनिनफेरिना बटिस्टा) इलेक्ट्रिक कार में 120kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। यह कार 1900 hp का पावर जेनरेट करती है। इस कार में 4 इलेक्ट्रिक मोटर होंगी जो कार के चारों पहियों को अलग-अलग पावर सप्लाई करती हैं। इसकी वजह से यह इलेक्ट्रिक कार स्पीड के मामले में सबसे आगे निकल सकती है। कंपनी के मुताबिक Pininfarina Battista सिर्फ 2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। और 12 सेकेंड में 300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है।
  • कंपनी का दावा है कि Pininfarina Battista इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्जिंग के बाद 500 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। कंपनी इस कार की सिर्फ 150 यूनिट ही बनाएगी जिसे दुनियाभर के बाजार में बेचा जाएगा। कंपनी के मुताबिक इस कार की 50 यूनिट्स यूरोप में, 50 यूनिट्स अमेरिका में और 50 यूनिट्स पश्चिमी एशिया और एशियाई बाजारों में बेची जाएगी। फिलहाल अमेरिका और यूरोप में इसकी सड़कों और ट्रैक्स पर टेस्टिंग जारी है।
  • Pininfarina Battista इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 22 लाख डॉलर (लगभग35 करोड़ रुपये) है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *