ऑटो सेक्टर इन दिनों एसयूवी सेगमेंट पर फोकस कर रहा है, इसकी वजह है कि सेडान और हैचबैक कारों के मुकाबले ग्राहक एसयूवी गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में एसयूवी गाड़ियां रही हैं। अगर आप त्योहारों के दौरान नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय सबसे अच्छा है। लगभग सभी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। एसयूवी सेगमेंट पर भी बढ़िया छूट मिल रही है। सूत्रों की माने तो इस बार कंपनी बहुत भारी डिस्काउंट दे रही है और साथ ही काफी अच्छे फीचर्स भी दे रही है तो जल्दी कीजिये | अक्तूबर खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, इससे पहले ही आप अपनी ड्रीम कार का सपना पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं सब-4-मीटर एसयूवी में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में…
शुरुआत करते हैं महिंद्रा की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 से है। महिंद्रा केवल एसयूवी ही बनाती है और महिंद्रा की ये एसयूवी अपनी पंचिंग परफॉरमेंस के लिए युवाओं में काफी लोकप्रिय है और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है। कंपनी इस पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस पर पांच हजार रुपये की फ्री एसेसरीज भी मिलेंगी। इसका2 लीटर 3-सिलंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जबरदस्त 200 Nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.96 लाख रुपये से 11.82 लाख रुपये तक है।
जैपनीज कार कंपनी होंडा की क्रॉसओवर एसयूवी में होंडा का भरोसेमंद i-vtec इंजन मिलता है। कंपनी WR-V पर 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 12,158 रुपये की फ्री एसेसरीज, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं मौजूदा होंडा ग्राहक अगर अपनी गाड़ी अपग्रेड करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त डिस्काउंट जैसे 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, और 9,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस देगी। ये ऑफर्स WR-V के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स पर मिलेंगे। Honda WR-V का डिजाइन और सस्पेंशन अपग्रेड इसे बेहतर एसयूवी बनाते हैं। इसमें 16-इंच के व्हील्स मिलते हैं। वहीं अपने सेगमेंट में 3999 एमएम के साथ सबसे लंबी एसयूवी है। इसका व्हीलबेस 2555 एमएम का है, जिससे ज्यादा लेगरूम मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत76 लाख से 11.79 लाख रुपये तक है।
टाटा नेक्सन देश की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे NCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। वहीं सितंबर 2021 के बिक्री के आकड़ों में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी है। कंपनी नेक्सन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। चुनिंदा ग्राहकों को पेट्रोल वैरिएंट्स पर 3,000 रुपये और डीजल वैरिएंट्स पर 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा। नेक्सन में2 लीटर 3-सिलंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन महिंद्रा XUV300 के बाद सबसे ज्यादा 172 Nm का टॉर्क देता है। हालांकि टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.28 लाख रुपये से 13.23 लाख रुपये तक है।
ब्रेजा पर कंपनी इस महीने 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जबकि 10, हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, चुनिंदा वैरिएंट्स पर 2500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा। मारुति विटारा ब्रेजा इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही है, हालांकि सितंबर के बिक्री के आंकड़ों में यह नेक्सन से पिछड़ गई। ब्रेजा में5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 एचपी की पावर और 138 Nm का टॉर्क देता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹7.61 लाख रुपये से 11.10 लाख रुपये तक है।
फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो ने इसी साल फरवरी में अपनी ये एसयूवी लॉन्च की थी। लेकिन अभी तक ग्राहकों में कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई है। कंपनी इस पर कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है। लेकिन चुनिंदा ग्राहक 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट (5000 रुपये का रुरल बोनस) और मौजूदा रेनो ग्राहकों के लिए 95,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। दोस्तों इसमें काफी ऐसे फीचर्स भी हैं जो युवाओं की उम्मीद पर खरे उतरेंगे और इसका इंजन काफी पॉवरफुल माना जा रहा है | साथ इसका कलर की बात करें तो वो भी आपके मन मुताबिक मिल जाएगा | इसमें0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, इसके अलावा इसमें मल्टीपल सेंस ड्राइव मोड्स, मैनुअल ट्रांसमिशन, AMT और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसका यूएसपी है कि इस सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी है। इसकी एक्स-शुरुआती कीमत ₹5.64 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये तक है।