BMW 530i M Sport ‘Carbon Edition’ Price In India – मेड इन इंडिया बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ‘कार्बन एडिशन’ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

  • जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने गुरूवार को भारत में अपनी नई 5 Series M Sport ‘Carbon Edition’ (5 सीरीज एम स्पोर्ट ‘कार्बन एडिशन’) को लॉन्च किया है। सूत्रों का दावा है की दिवाली के टाइम काफी भारी डिस्काउंट देने जा रही है वैसे इसके सारे मॉडल ही भारत में काफी पसंद किये जाते है | और इस मॉडल में भी काफी लेटेस्ट फीचर्स जोड़े गए है | कंपनी ने भारतीय बाजार में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 66,30,000 रुपये रखी है। खास बात यह है कि इस नई कार का उत्पादन स्थानीय रूप से भारत में कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया जा रहा है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर इसे बुक कर सकते हैं।
  • बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा, “बीएमडब्लू 5 सीरीज भारत में सबसे सफल प्रीमियम एग्जीक्यूटिव सेडान में से एक है। नए ‘कार्बन एडिशन’ के साथ बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ने अपने सेगमेंट में एक बार फिर उत्साह बढ़ा दिया है। इसके खास डार्क कार्बन एक्सटीरियर एलीमेंट्स कच्चे, बिना मिलावट वाले स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस की भावनाओं को जगाते हैं। बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट के सबसे गतिशील पेट्रोल इंजन और नई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ, यह एक अविस्मरणीय ड्राइव का वादा करता है।”

MORE NEWS

BMW 5 Series 2020 530i M Sport - Price, Mileage, Reviews, Specification,  Gallery - Overdrive

  • नई 530i M स्पोर्ट ‘कार्बन एडिशन’ कई आकर्षक एक्सटीरियर एलिमेंट्स के साथ आती है। इसमें किडनी ग्रिल, फ्रंट अटैचमेंट और स्प्लिटर्स पर गहरा काला कार्बन फाइबर रंग है जो इसके लुक को और खास बना देता है। इसके अलावा, कार्बन फाइबर रियर स्पॉलियर के साथ एक्सटीरियर मिरर कैप भी कार्बन फाइबर में दिए गए हैं। डार्क थीम को 662M 18-इंच जेट ब्लैक अलॉय के साथ साइड प्रोफाइल पर भी ले जाया गया है।
  • नई बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट ‘कार्बन एडिशन’ को भारतीय बाजार में एल्पाइन व्हाइट पेंटवर्क में पेश किया गया है। कार के अंदर कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ कॉन्यैक/ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में सेंसटेक ट्रिम मिलता है।
  • BMW 530i एम स्पोर्ट के नए ‘कार्बन वर्जन’ में बीएमडब्ल्यू ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है की इसका इंजन काफी दमदार माना जा रहा और मॉडल के मुकाबले और साथ ही कंपनी दिवाली के त्यौहार पर काफी भारी डिस्काउंट दे रही है | कंपनी का दावा है कि यह इंजन कार को बेस्ट-इन-क्लास पावर और टॉर्क आउटपुट देता है। यह इंजन अधिकतम 252 hp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन की वजह से यह कार सिर्फ 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *