Current Diwali Offers On New Cars 2021 India – दीपावली ये गाड़ियां मचाएंगी धमाल, अगले महीने लॉन्च होने जा रही हैं ये शानदार कारें

  • सबसे बड़ा त्योहार दीपावली जैसे ही नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही ऑटो सेक्टर में हलचल बढ़ती जा रही है। क्यूंकि हम सभी जानते हैं की दिवाली के दौरान सभी कंपनी अपने लेटेस्ट और पुराने मॉडल पर भारी डिस्काउंट देती हैं तो देर न कीजिये क्यूंकि कार निर्माता कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर पेश करने के अलावा न्यू लॉन्च पर भी फोकस कर रही हैं। एक दिन पहले ही एमजी मोटर ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Astor की कीमतों का एलान किया है। टाटा मोटर्स भी नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी कंपनी ने बुकिंग और टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है। टाटा के अलावा दूसरे कार निर्माता भी नई कारों को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आइए जानते हैं दीपावली से पहले कौन-कौन से गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं |
  • शुरुआत करते हैं Tata Punch से, जिसे अक्तूबर की शुरुआत में ही कंपनी ने पेश किया था। कंपनी इसे 20 अक्तूबर को लॉन्च करेगी। पंच के बारे में कहा जा रहा है कि इसे ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। यह चार ट्रिम्स और 6 रंगों में मिलेगी और इसमें अल्ट्रोज का2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प देगी। 1.2 लीटर इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस अल्ट्रोज से ज्यादा होगा। खास बात यह होगी कि इसमें Harman का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत पांच लाख रुपये से शुरू होगी।

MORE NEWS

MG Astor भारत में हुई लॉन्च, 9.78 लाख रूपए है शुरूआती कीमत - mg astor  launched in india

  • नई सिलेरियो को नवंबर में उतारा जाएगा। इस हैचबैक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन पहले से बिल्कुल बदला हुआ होगा। वहीं नई सिलेरियो के इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह हैचबैक एंगुलर डिजाइन में आएगी और इसमें मौजूदा इंजन के मुकाबले वैगन आर का इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी उतारेगी। इसमें2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर का 3-सिलंडर K10 पेट्रोल दिया जा सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 5-स्पीड एएमटी का विकल्प भी मिलेगा।
  • मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को नए ईंधन अवतार के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति अपनी कई गाड़ियों को अब सीएनजी के साथ उतारेगी। लीक जानकारी के मुताबिक विटारा ब्रेजा में आने वाले5 लीटर इंजन सीएनजी पर 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देगा, जबकि पेट्रोल पर यही इंजन 93 पीएस की पावर और 122 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। नई विटारा ब्रेजा केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आएगी और सीएनजी को केवल LXI और VXI वैरिएंट्स में ही उतारा जाएगा।
  • देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के अलावा स्विफ्ट और डिजायर को भी अपने सीएनजी बेड़े में शामिल कर सकती है। इन मॉडल्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इन दोनों में एक ही2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि सीएनजी पर यह इंजन 72 पीएस की पावर और 95 पीएस की पावर देता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन गाड़ियों में सीएनजी किट आने के बाद मारुति की गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हो सकता है।
  • केवल मारुति ही नहीं बल्कि टाटा मोटर्स भी सीएनजी की रेस में कूदने की तैयारी कर रही है। टाटा सबसे पहले अपनी एंट्री लेवल कारों में सीएनजी किट को लॉन्च करेगी। इसका फायदा पुरे भारत वर्ष में उन लोगो को ज्यादा मिलेगा जो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तथा इससे प्रदुषण पर भी लगाम लगेगी | टियागो को सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अगले महीने सीएनजी किट के साथ इन गाड़ियों को लॉन्च कर सकती है। इन दोनों गाड़ियों में2 लीटर का इंजन मिलता है।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *