- सितंबर की बिक्री के आंकड़े दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। इसकी एक प्रमुख वजह है कि चिप की शॉर्टेज, जिसका असर गाड़ियों की बिक्री पर साफ दिखाई पड़ रहा है। देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंदै की बिक्री 24 फीसदी गिरी है। सितंबर 2021 में ह्यूंदै ने 45,971 कारें ही बेची, जबकि पिछले साल सितंबर में यह आंकड़ा 59,913 यूनिट्स का था। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए यह आंकड़े कतई अच्छे नहीं कहे जा सकते। ह्यूंदै ने फेस्टिवल्स को देखते हुए अपनी कारों पर डिस्काउंट देने का एलान किया है। कंपनी अपनी कारों पर 50 हजार रुपये तक के ऑफऱ दे रही है। वहीं ये ऑफर्स 31 अक्तूबर तक ही लागू होंगे। तो जल्दी कीजिये इस बार कंपनी अपने ग्राहकों को काफी बड़ी बचत करने का मौका दे रही है |
- ह्यूंदै त्योहारी सीजन में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक सैंट्रो पर 40 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। ऑफर के तहत इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट भी शामिल होगा। 5-सीटर हैचबैक में 1086 सीसी का इंजन मिलता है, जो 55 आरपीएम पर 69 पीएस और 4500 आरपीएम पर 99 एनएम का ही टॉर्क मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है। सैंट्रो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) में 476,690 रुपये से लेकर 644,690 रुपये तक है। वहीं इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है जिसकी कीमत 599,900 रुपये से लेकर 621,100 रुपये तक है। वहीं कंपनी का कहना है कि ये छूट केवल पेट्रोल मॉडल्स पर ही लागू होगी।
- ह्यूंदै अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Grand i10 NIOS (ग्रैंड i10 Nios) पर 50 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इस ऑफर के तहत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 35 हजार रुपये की नगद छूट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios कार2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। ह्यू्ंदै की यह कार 20 किलोमीटर से लेकर 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios के पेट्रोल मॉडल्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) 5.28 लाख रुपये है जो 7.92 लाख रुपये तक जाती है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत 8.35 लाख रुपये से 8.50 लाख रुपये तक है। जबकि सीएनजी मॉडल्स की कीमत 6.99 लाख रुपये से 7.53 लाख रुपये तक है। कंपनी यह छूट केवल पेट्रोल और डीजल मॉडल्स पर ही दे रही है।
- Hyundai देश में बिकने वाली अपनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार Aura (ऑरा) पर 50 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। इसमें नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी यह छूट केवल पेट्रोल और डीजल मॉडल्स पर ही दे रही है। Nios और Aura में एक जैसे इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ऑरा सेडान 3 इंजन विकल्पों के साथ आती है। एक2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.2 लीटर डीजल इंजन 75 PS पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 100 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऑरा के पेट्रोल वैरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 8.22 लाख रुपये तक है। जबकि 1.0 टर्बो पेट्रोल ऑरा का कीमत 8.72 लाख रुपये है। वहीं डीजल की कीमत 7.91 लाख रुपये से 9.36 लाख रुपये तक है। सीएनजी के साथ आने वाली ऑरा की एक्स-शोरूम कीमत 7.67 लाख रुपये है।
ह्यूंदै ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार Hyundai i20 को पिछले साल के आखिर में लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने हाल ही में इसका i20 N Line स्पोर्ट्स वर्जन लॉन्च किया है। लेकिन छूट केवल नॉर्मल Hyundai i20 के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट्स पर लागू होगी। कंपनी अपनी इस कार पर 40 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है, जो कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट के तौर पर मिलेंगे। नई i20 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें 5- स्पीड मैनुअल, iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन), डीसीटी और IVT का विकल्प मिलता है। इसकी शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपये से 9.56 लाख रुपये तक है। जबकि 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन iMT और डीसीटी के साथ आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.96 लाख रुपये से लेकर 11.40 लाख रुपये और 1.5 लीटर डीजल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.21 लाख से 10.76 लाख रुपये तक है। इस साल कंपनी ने इसमें जोड़े है काफी शानदार फीचर्स जिसके कारण ये सभी मॉडल्स और भी अट्रैक्टिव लगने वाले है