Audi e-tron GT: ऑडी ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार, जानें रेंज, फीचर्स और कीमत

  • Audi e-tron GT and Audi RS e-tron GT Electric Car Launch in India Know Price : जर्मनी की बेहतरीन वाहन निर्माता कंपनी Audi India (ऑडी इंडिया) ने Audi e-tron GT (ऑडी ई-ट्रॉन जीटी) और RS e-tron GT (आरएस ई-ट्रॉन जीटी) को बुधवार को भारतीय कार बाजार में79 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है | इसके अतिरिक्त कंपनी ने e-tron (ई-ट्रॉन) और e-tron Sportback (ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक) को जुलाई में लॉन्च किया था। ऑडी इंडिया ने देश में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भले ही काफी देर से एंट्री ली है , लेकिन अब भारतीय कार बाजार में लग्जरी और गैर-लग्जरी ब्रांड के वाहनों के साथ बड़े रेंज की पेशकश करती है।
  • इन दोनों ई-ट्रॉन जीटी कारों का इस साल फरवरी में ग्लोबल डेब्यू किया गया था। और इस महीने की शुरुआत में इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी थी | ई-ट्रॉन जीटी और आरएस मॉडल Porsche Taycan (पोर्श टेक्कन) के प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। बता दें कि पोर्श और ऑडी दोनों का ही मालिकाना हक फॉक्सवैगन समूह के पास है। ऑडी ने पोर्श की पहली ईवी से टेक्नोलॉजी से जुड़ी काफी जानकारी हासिल की हुई है |”

MORE NEWS

The Audi e-tron GT concept | Audi MediaCenter

  • Audi e-tron GT एक चार दरवाजों वाली कूपे सेडान कार है जो भारत में जर्मन ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में अपनी जगह बना चुकी है | भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत79 करोड़ रुपये है। वहीं, RS e-tron GT एक हाई-परफॉर्मेंस कूपे सेडान कार है। ऑडी ने भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.05 करोड़ रुपये तय की है।
  • ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी 11 किलोवाट एसी पोर्टेबल चार्जर इसमें दिया जा रहा है  जो ई-ट्रॉन जीटी कारों को पांच फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 9 घंटे 30 मिनट का समय लेते हैं। जबकि , इसके साथ एक 22 kW का चार्जर भी कंपनी द्वारा दिया जा रहा है | जो यह काम करने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लेता है। वहीं, एक 270 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ5 मिनट में बैटरी को पांच फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
  • e-tron GT कूपे सेडान स्पेस के मामले में एक व्यावहारिक कार है, जिसकी लंबाई 4,990 mm और चौड़ाई 1,960 mm है। इलेक्ट्रिक कार में बोनट के नीचे 405-लीटर का बूट स्पेस और 85-लीटर स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें एमएमआई इंटरफेस के साथ 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट, ऑटोमैटिक एसी, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

VISIT NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *