Summary
- नई 2022 Mahindra Scorpio को कंपनी इस साल की दूसरी तिमाही में उतार सकती है। कीमतों की बात करें तो इसके दाम XUV700 के लोअर ट्रिम्स के आसपास ही रखे जा सकते हैं। वहीं यह भी खबरें है कि महिंद्रा मौजूदा स्कॉर्पियो को भी बेचना जारी रखेगी, क्योंकि सिक्य़ोरिटी एस्कॉर्ट्स और छोटे शहरों में अभी भी स्कॉर्पियो की मांग जबरदस्त है
- नेक्स्ट जनरेशन 2022 Mahindra Scorpio को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। 20219 में इसके इंटीरियर की फोटोग्राफ्स सामने आई थीं। वहीं पिछले साल दिसंबर में टेस्टिंग के दौरान इसके दूसरे फीचर्स का खुलासा हुआ था कि नई स्कॉर्पियो में सनरूफ भी मिलेगी। वहीं अब पहली बार स्कॉर्पियो एसयूवी के इंटीरियर की स्पष्ट तस्वीर सामने आई है, जिसका खुलासा एक वीडियो से हुआ है।
- हिमाचल के ताबो में अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो का टेस्टिंग मॉडल पार्किंग में खड़ा दिखा। हालांकि कार पूरी तरह से कैमोफ्लॉज से ढकी हुई थी। लेकिन इंटीरियर बिल्कुल स्पष्ट नजर आ रहा था। नई स्कॉर्पियो का डेशबोर्ड लेआउट टोयोटा लैंडक्रूजर LC200 से मिलता जुलता है। नई स्कॉर्पियो में बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है, जिसके दोनों तरफ बड़े एसी वेंट्स दिए गए हैं। स्क्रीन के नीचे इंफोटेनमेंट के कंट्रोलर और HVAC सिस्टम मिलता है। सेंटर कंसोल के नीचे यूएसबी पोर्ट्स, पावर आउटलेट सॉकेट मिलता है। टेस्टिंग एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ट्रेडिशनल हैंडब्रेक दिखाई दे रहा है।
- नई स्कॉर्पियो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और रिअर एसी वेंट्स भी मिलेंगे, जिसमें ब्लोअर के लिए अलग कंट्रोल्स मिलेंगे। संभव है कि ग्राहकों को ऊंचे वैरिएंट्स में ही डिजिटल क्लस्टर का विकल्प मिले, नीचे के ट्रिम्स में एनालॉग डायल्स मिल सकते हैं। वहीं इसका स्टीयरिंग व्हील XUV700 जैसा है, स्टीरिंग व्हील पर XUV700 की तरह गियर लीवर समेत कई कंट्रोल्स का विकल्प इस बार महिंद्रा दे सकती है। टेस्टिंग एसयूवी में फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीटें मिल सकती हैं। मौजूदा स्कॉर्पियो में साइड फेसिंग जंप सीट्स मिलती है।
- नई स्कॉर्पियो पहले से ज्यादा स्मार्ट होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई स्कॉर्पियो में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया जा सकता है। ये फीचर फ्रंट सीट्स पर बैठे पैसेंजर्स को मिलेगा। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर मिलेगा। जिसके जरिए यूजर अपने स्मार्ट से कार को कनेक्ट कर सकेंगे, साथ ही एप्लीकेशन के जरिए गाड़ी को ट्रैक भी कर सकेंगे।
- नई स्कॉर्पियो में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। वहीं स्कॉर्पियो में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से एसयूवी को कम जगह में आसानी से पार्क किया जा सकेगा। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो स्कॉर्पियो में 6-एयर बैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट का फीचर मिलेगा।
- नई स्कॉर्पियो में महिंद्रा थार की तरह स्टैंडर्ड 4X4 का फीचर दिया जा सकता है। स्कॉर्पियो में कई टेरैन मोड्स मिलेंगे। टेरैन मोड्स के जरिए 4X4 फीचर का इस्तेमाल किया सकेगा, वहीं टॉर्क को भी टेरैन के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकेगा। इसके अलावा नई 2022 स्कॉ़र्पियो में ट्विन पॉड एलईडी हेडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर लैंप्स का सेटअप मिलेगा। रिअर में एलईजी टेल लैंप्स होंगे, जिसमें सिक्वेंशियल टर्न इंडीकेटर्स मिलेंगे।
- स्कॉर्पियो में पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस इंट्री के अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी मिलेगा। नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो में पैनोरैमिक सनरूफ के अलावा 10 स्पीकर साउंड सिस्टम नहीं मिलेगा मिलेगा। स्पाई शॉट्स में पहले ही स्कॉर्पियो में रूफ माउंटेड स्पीकर्स का फीचर का खुलासा हो चुका है।
- नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो पहले ही XUV700 में ऑफर किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कॉर्पियो के नीचे के वैरिएंट्स में 130 BHP की अधिकतम पावर दी जा सकती है, जो थार में भी दी जा रही है। वहीं 300 NM का टॉर्क आउटपुट और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का फीचर मिल सकता है।
- वहीं ऊंचे वैरिएंट्स में 160 से 170 BHP की अधिकतम पावर वाला इंजन दिया जा सकता है। इसमें 360 NM का टॉर्क आउटपुट ऑफर किया जा सकता है। XUV700 का MX ट्रिम 360 NM टॉर्क के साथ 155 BHP की अधिकतम पावर देता है। वहीं ऊंचे ट्रिम्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
- उम्मीद जताई जा रही है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को कंपनी इस साल की दूसरी तिमाही में उतार सकती है। वहीं कीमतों की बात करें तो इसके दाम XUV700 के लोअर ट्रिम्स के आसपास ही रखे जा सकते हैं। वहीं यह भी खबरें है कि महिंद्रा मौजूदा स्कॉर्पियो को भी बेचना जारी रखेगी, क्योंकि सिक्य़ोरिटी एस्कॉर्ट्स और छोटे शहरों में अभी भी स्कॉर्पियो की मांग जबरदस्त है।